नई दिल्ली. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है. कैरेबियन स्टार अगर कुछ देर भी मैदान में टिक जाता है तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की खैर नहीं होती. कुछ ऐसा ही नजारा सिक्सटी टूर्नामेंट में देखने को मिला है. बस्सेटेरे में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रसेल ने महज 24 गेंदों में 72 रन कूट डाले. इस दौरान जो सबसे खास बात रही वह यह थी कि उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ लगातार छह छक्के लगाए. मैदान में उपस्थित लोग यह नजारा देख पूरी तरह से झूम उठे. कैरेबियन स्टार ने इस मुकाबले में कुल पांच चौके एवं आठ छक्के जड़े.

आंद्रे रसेल का यह प्रचंड रूप सातवें ओवर में देखने को मिला. दरअसल सेंट किट्स के लिए सातवां ओवर डोमिनिक ड्रेक लेकर आए. रसेल ने ड्रेक के इस ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठवीं गेंद पर लगातार छक्के लगाए. इसके बाद आठवां ओवर लेकर आए जॉन रस जग्गेजार की शुरूआती दो गेंदों पर भी उन्होंने लगातार दो छक्के जड़े. इसके साथ ही वह क्रिकेट के इतिहास में छह गेंद पर लगातार छह छक्के लगाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

बात करें इस मुकाबले के बारे में तो ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के सामने 60 गेंदों में पांच विकेट के नुकसान पर 156 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट किट्स की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी. टीम के लिए निचके क्रम में शेरफेन रदरफोर्ड ने महज 15 गेंद में 50 रन की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.

ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए इस मुकाबले में एंडरसन फिलिप ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 17 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. फिलिप ने जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें आंद्रे फ्लेचर (33), एविन लुईस (07) और डेवाल्ड ब्रेविस (0) का विकेट शामिल रहा. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने शेरफेन रदरफोर्ड के रूप में एक सफलता प्राप्त की.