मुजफ्फरनगर। जनपद में जिला पंचायत के वार्ड संख्या 34 में आज सम्पन्न हुई चुनाव में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा अपनी यह सीट बचाने में सफल नहीं हो पाई, वहीं इस उपचुनाव में विपक्ष को जीत मिली है और विपक्ष की ताकत बढ़ी है।
वार्ड 34 के जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में 6 प्रत्याशी अमित कुमार, प्रमोद कुमार अन्ना, रविंद्र कुमार प्रधान, रोशन लाल सैनी, सुंदर लाल और संजीव कुमार मैदान में थे। गुरूवार को इस वार्ड में 53.70 प्रतिशत मतदान हुआ। आज कड़ी सुरक्षा में जानसठ ब्लॉक में मतगणना सम्पन्न हुई। सात राउंड चली मतों की गिनती में भाजपा विधायकों के दोनों समर्थित प्रत्याशी चुनाव हार गये, जबकि प्रत्याशित रूप से यहां पर प्रमोद अन्ना ने चुनाव जीत लिया है। खबर है कि प्रमोद अन्ना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1400 वोटों के अंतर से पराजित किया है। प्रमोद की यह जीत भाजपा के लिए झटका मानी जा रही है। खुद भाजपा की विधायक वंदना वर्मा अपनी इस सीट को बचाने में सफल नहीं हो पाई हैं।
संजीव नंबरदार को 3990 रविंद्र प्रधान को 5389 प्रमोद अन्ना को 6679 रोशन लाल सैनी को 5387 सुंदर पाल को 34 अमित कुमार को 16 मत मिले 325 मत निरस्त हुए