नई दिल्ली। रेलवे ने आज कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को और भी बड़ा कर दिया है। गुरुवार 15 सितंबर को रेलवे ने कुल 285 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इनमें से 255 ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त किया गया है जबकि 30 गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इसके अलावा 24 गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है जबकि 31 ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं, यानी उनका रूट बदल दिया गया है।

नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम की वेबसाइट NTES पर रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट अपडेट कर दी है। आपकी सुविधा के लिए यह सूची हम यहां भी दे रहे हैं। बता दें कि देश के विभिन्न भागों में हो रही भारी बारिश और मेंटेनेंस कार्यों के चलते आजकल बहुत सी रद्द हो रही हैं। ऐसे में यात्रा करने से पहले आप अपने ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें।