नई दिल्ली.मारुति सुजुकी ने सस्ती हैचबैक खरीदने वाले ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने चुपचाप अपने ऑल्टो और एस-प्रेसो मॉडल के सिंगल-एयरबैग लोअर ट्रिम्स को बंद कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से पता चलता है कि ऑल्टो के STD, STD (O) और LXi ट्रिम्स को बंद कर दिया गया है। इसी तरह एस-प्रेसो के STD और LXi ट्रिम को भी बंद कर दिया गया है। ऐसा करने से अब मारुति सुजुकी ऑल्टो का नया बेस मॉडल LXI (O) और एस-प्रेसो का नया बेस मॉडल STD (O) बन गया है।
ऑल्टो और एस-प्रेसो की नई कीमत
इन वेरिएंट्स को बंद करने के बाद अब दोनों गाड़ियों की शुरुआती कीमत भी बदल गई है। मारुति सुजुकी ऑल्टो अब 4.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि मारुति सुजुकी एस-प्रेसो अब 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। जहां ऑल्टो के टॉप मॉडल की कीमत 5.03 लाख रुपये तक जाती है, वहीं एस-प्रेसो की कीमत 5.64 लाख रुपये तक जाएगी। दोनों कारें केवल पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं।
एयरबैग्स को लेकर नया नियम बना वजह?
इस फैसले के बाद से अब ये दोनों ही गाड़ियां बेस वेरिएंट से ही डुअल एयरबैग्स के साथ उपलब्ध होगी। मारुति सुजुकी ने उपर्युक्त ट्रिम विकल्पों को बंद करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। हालांकि, यह केंद्र सरकार द्वारा अनिवार्य सुरक्षा नियमों के कारण हो सकता है, जिसके तहत भारत में सभी कारों को मानक के रूप से डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ फिट करने की बात कही गई है।
इसके अलावा, कुछ महीने पहले ही सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एयरबैग्स से संबंधित नए दिशानिर्देशों का प्रस्ताव दिया है। इसमें कहा 1 अक्टूबर के बाद नए वाहनों में छह एयरबैग को अनिवार्य किया गया है। ऑल्टो और एस-प्रेसो के अलावा, मारुति सुजुकी सेलेरियो और वैगनआर को एक ही एयरबैग के साथ मानक के रूप में बेचती थी।