नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के 13वां मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला गया था. इस मैच में रिंकू सिंह की ऐतिहासिक पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की थी. इसी बीच कोलकाता की टीम के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक धाकड़ बल्लेबाज आईपीएल 2023 के बीच कोलकाता की टीम में शामिल हो गया है. ये खिलाड़ी क्रिकेट जगत में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.

बांग्लादेश के विस्फोटक बल्लेबाज लिटन दास आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हो गए हैं. लिटन दास हाल ही में बांग्लादेश के लिए खेल रहे थे, जिसके चलते वह शुरुआती मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा नहीं थे. लिटन दास के भारत पहुंचने की जानकारी कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है.

IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन कोच्चि में हुआ था और इस दौरान लिटन दास को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख की उनकी बेस प्राइस में खरीदा था. पहले फेज में लिटन दास अनसोल्ड रहे थे लेकिन आखिर में आकर केकेआर ने उन्हें खरीद लिया था. लिटन दास के पास टी20 फॉर्मेट का काफी अनुभव है. वह ताबड़तोड़ पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारतीय टीम के खिलाफ भी उन्होंने विस्फोटक पारी खेली थी.

28 साल के लिटन दास ने अभी तक कुल 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों में लिटन दास ने 23.43 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.43 का रहा है. लिटन दास टी20 में 10 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.

नीतीश राणा, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, डेविड वीजे, मनदीप सिंह.