नई दिल्ली। मोहाली में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-2023 के मुकाबले में गुरुवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला. टॉस के वक्त आरसीबी टीम के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसी नहीं उतरे. उनकी जगह कप्तानी करने की जिम्मेदारी धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को सौंपी गई है.
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोनों ही टीमों के कप्तान इस मुकाबले में बदल गए. जहां आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली ने की तो वहीं पंजाब की कमान सैम करेन को मिली. टॉस भी सैम करेन ने जीता और बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. शिखर धवन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, ऐसा सैम ने टॉस के वक्त बताया.
विराट ने टॉस हारने के बाद कहा, ‘फाफ संभावित रूप से आज फील्डिंग नहीं कर पाएंगे. इसलिए वे वैशाक के साथ स्विच करते हुए इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे. हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. पिच बाद में धीमी हो सकती है. एक समय में एक मैच को ध्यान में रखते हुए, अपने खेल पर ध्यान देना ही जरूरी है. टीम में इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं है.’
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग-11): विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल और मोहम्मद सिराज
पंजाब किंग्स (प्लेइंग-11): अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.