मुजफ्फरनगर। युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय ने कृत्रिम गर्भाधान और पशुपालन के क्षेत्र में युवाओं के लिए एक प्रशिक्षण सेंटर स्थापित करने के लिए 19.83 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। यह प्रशिक्षण संस्थान तुगलकपुर कम्हेड़ा में स्थापित किया जाएगा। इस संस्थान में एक साथ 100 युवाओं को पशुपालन की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस प्रशिक्षण सेंटर में युवाओं को कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं के प्राथमिक उपचार, और वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए आवेदक को विज्ञान वर्ग में कक्षा 10 पास होना आवश्यक होगा। सरकार द्वारा प्रशिक्षण और रहने-खाने का खर्च उठाया जाएगा।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चंद्रवीर सिंह ने इस संस्थान के निर्माण की स्वीकृति दी है। नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड दिल्ली के अधिकारियों ने भी इस सेंटर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है।
नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड दिल्ली के अधिकारी पद्म सिंह तोमर का कहना है कि तुगलकपुर कम्हेड़ा में बनने जा रहे पशु पालन विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड के मानकों के आधार पर ऑनलाइन आवेदन होंगे। इसमें आवेदक की योग्यता विज्ञान वर्ग में कक्षा दस पास होना है। इसके लिए उसकी आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। तीन माह की ट्रेनिंग उन्हीं बेरोजगारों को मिलगी जिनके नाम नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड के माध्यम से आएंगे।

यह प्रशिक्षण संस्थान बेरोजगार युवाओं के लिए नई संभावनाओं का एक संदेश है जो पशुपालन क्षेत्र में अपनी करियर बनाना चाहते हैं। इसके माध्यम से सरकार उन्हें विशेष ट्रेनिंग देने का प्रयास कर रही है ताकि वे अपने अनुसरण को एक नया दिशा दे सकें।

इस प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से युवाओं को समृद्धि और विकास के लिए नया माध्यम मिलेगा और कृत्रिम गर्भाधान और पशुपालन के क्षेत्र में उनके ज्ञान को बढ़ाने का मौका मिलेगा।