शामली। मुजफ्फरनगर डिपो की करनाल मार्ग पर संचालित बस का लोड फैक्टर मात्र 14 फीसदी आया। इस बस का सोमवार को टाइम टेबल बदलकर संचालन किया जाएगा।
यह बस मुजफ्फरनगर से सुबह छह बजे के लगभग चलकर चरथावल, थानाभवन, ऊन चौसाना, बिडौली होकर करनाल जाती है। मुजफ्फरनगर रोडवेज डिपो के स्टेशन प्रभारी राजकुमार तोमर का कहना है कि बस का लोड फैक्टर 70 प्रतिशत होना चाहिए। इसलिए लोड फैक्टर बढ़ाने के लिए सोमवार से बस को टाइम टेबल बदलकर संचालित किया जाएगा। संवाद