मुजफ्फरनगर। जिले के लोगां को बडी सौगात मिली है। पिछले सिर्फ एक महीने में जिले के डेढ लाख से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला है। नीचे खबर में जानें कि जिले के किन अस्पतालों में कार्डधारकों को ईलाज की सुविधा मिलेगी।

पिछले एक माह में जिले में डेढ़ लाख से भी अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। शासन के नए आदेश के बाद अधिकांश लोगों ने अपने घरों पर ही फोन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना लिए हैं। जबकि इससे पहले पांच साल तक तीन लाख से भी कम आयुष्मान कार्ड बन सके थे।

शासन की ओर से 16 सितंबर को जारी किए गए नए आदेश (राशन कार्ड में छह या उससे अधिक संख्या वाले सदस्य) के बाद एक माह के भीतर जिले में एक लाख 68 हजार लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लिए। इनमें अधिकांश लोगों ने अपने फोन से ही वेबसाइट पर जाकर खुद आयुष्मान कार्ड बनाया।

2018 से सितंबर 2023 यानी आदेश आने से पहले तक केवल दो लाख 94 हजार 789 लोगों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे। नए आदेश से पहले केवल उन्हीं लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे, जिनका नाम सूची में होता था। जिले में 2018 से अब तक 37 हजार 406 कार्ड धारक ने आयुष्मान कार्ड का लाभ ले चुके हैं। जिले में पहले 21 और अब 29 अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से उपचार कराया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड को लेकर कुछ लोग असमंजस की स्थिति में रहते हैं। आयुष्मान कार्ड का लाभ केवल तभी दिया जाता है, जब मरीज को भर्ती कर लिया जाता है। इससे पहले अगर मरीज केवल परामर्श लेने के लिए जाता है तो उसका लाभ नहीं दिया जाएगा। भर्ती होने पर मरीज से ली गई फीस लौटा दी जाती है। उसका पूरी डिटेल वेबसाइट पर भी अपलोड की जाती है।

आयुष्मान योजना में जिले के 29 अस्पताल शामिल हैं। जिनमें आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज मिल सकेगा। जिसमें शांति मदन हॉस्पिटल, निर्वाल हॉस्पिटल, गंगाराम हॉस्पिटल, वशिष्ठ हॉस्पिटल, इवान हॉस्पिटल, एसकेबी आरोग्यम हॉस्पिटल, कुशवाहा आई हॉस्पिटल, लूथरा आई हॉस्पिटल, आई क्यु हॉस्पिटल, रामा देवी आई हॉस्पिटल, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, केयर पार्टनर हॉस्पिटल, भाद्वाज हॉस्पिटल, आरोग्य हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, एमजेआईएमएस हॉस्पिटल, राजवंशी हॉस्पिटल, अनुलोक हॉस्पिटल, अर्थव हॉस्पिटल, रवि नर्सिंग होम, निसार हॉस्पिटल, विजय श्री नर्सिंग होम, सदर मेडिकेयर, न्यूरोसिटी हॉस्पिटल, रामा कृष्णा हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, शर्मा मेडिकेयर, भगवंत हॉस्पिटल और विजन आई क्लीनिक योजना में आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा।