जम्मू। गर्मियों में जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों और आम लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। उत्तर रेलवे उधमपुर से आनंद विहार टर्मिनल तक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरू करने जा रहा है। ट्रेन दो मई से एक जुलाई तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 04053 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर दो मई से 30 जून तक चलेगी। ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं वीरवार को चलेगी।

ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11ः15 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04054 उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल तीन मई से एक जुलाई तक चलेगी। ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी। उधमपुर से ट्रेन रात 11ः40 बजे रवाना होगी।

अलगे दिन 2ः15 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ये ट्रेनें एसी होंगी। ट्रेन दोनों ओर से गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। उधमपुर के लिए विशेष ट्रेन चलने से मां वैष्णो देवी आने वाले भक्तों के साथ सेना के जवानों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उधमपुर में सेना की उत्तरी कमांड का भी कार्यालय है।