मुजफ्फरनगर। जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। राजकीय इंटर कॉलेज में दस हजार मीटर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) द्वारा सभागार का निर्माण करने की मंजूरी दी गई है। जिला प्रशासन ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है, जिसका अनुमानित खर्च 25 करोड़ रुपये है।

दो साल पहले, तत्कालीन डीएम सीबी सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज में भव्य सभागार के निर्माण हेतु शिक्षा विभाग से 10 हजार मीटर जमीन के प्रस्ताव किया था। प्रस्ताव के बाद, एमडीए ने सभागार के निर्माण के लिए टेंडर निकाला, लेकिन कोई कार्यदायी संस्था सामने नहीं आई। इसके बाद तीन बार मानचित्र बनाए जाने का टेंडर निकाला गया, लेकिन फिर भी कोई कार्य नहीं हुआ।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से इस मामले पर चर्चा की, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि सभागार का निर्माण उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाए। अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने यूपीपीसीएल को सभागार के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। एमडीए ने इस प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ रुपये का खर्च माना है।

मुजफ्फरनगर शहर में ऐसा कोई बड़ा सभागार नहीं है जहां बड़ी बैठक की जा सके। शहर में जो भी सभागार है वह केवल कॉलेजों के है, इन सबमें केवल 100 से 200 तक लोग ही आ सकते हैं। राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में बनने वाला सभागार 600 सीट वाला होगा, जिसमें एक साथ एक हजार लोग आ सकेंगे।