मुजफ्फरनगर। लम्बे समय से आसान सफर की उम्मीद लगाए शामली व मुजफ्फरनगर जनपद के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए बडी खुशखबरी है। अब रोडवेज कुछ ओर रूटों पर भी बस चलाने की तैयारी कर रहा है, जिससे लोगों का सफर ओर आसान होगा।

परिवहन निगम ने दिल्ली में बीएस-4 बसों की एंट्री पर प्रतिबंध लगने के बाद से नई व्यवस्था बनानी शुरू की है। इन बसों को अन्य मार्गों पर चलाने का निर्णय लिया गया है। बताया गया कि काफी समय पहले मुजफ्फरनगर से चलकर एक रोडवेज बस जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद जाया करती थीं।

इसका काफी समय पहले संचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन इस बस के पुनः संचालन का निर्णय लिया गया है। इस बस के संचालन से मुजफ्फरनगर के साथ ही जनपद शामली के कई गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।

मुख्य रूप से पीनना, कादीखेड़ा, बघरा, तितावी, धौलरा, लालू खेड़ी, बुटराड़ा, हिंड, थानाभवन व जलालाबाद के लोगों को लाभ मिलेगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि दिल्ली न जाने वाली बसों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। जल्द ही बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा।