शामली। गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले में चीनी मिलों के नए पराई सत्र चालू करने की तैयारी शुरू हो गई हैं। कुछ दिनों के बाद चीनी मिलों में बॉयलर पूजन के साथ अग्नि प्रज्वलित हो जाएगी और गाना सुरक्षण के तहत खरीद केदो का आवंटन चीनी मिलों को जारी हो जाएगा।

लखनऊ में चीनी मिलों को गन्ना खरीद केंद्र आवंटित करने के लिए बैठक शुरू हो गई है। पिछले तीन दिन से जिले के डीसीओ, चीनी मिलों के अफसर, मंडल के उप गन्ना आयुक्त ने लखनऊ में डेरा डाल लिया है। लखनऊ में प्रदेश के गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक में चीनी मिलों को खरीद केंद्र आवंटन करने के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है। बताया गया कि आगामी 15 अक्तूबर के बाद लखनऊ में गन्ना सुरक्षण आदेश जारी हाे सकता है। गन्ना सुरक्षण आदेश में जिले की चीनी मिलों को गन्ना खरीद केंद्र आवंटित हो जाएंगे। गन्ना आयुक्त कार्यालय में खरीद केंद्रों के क्षेत्रफल और खरीद केंद्रों की समीक्षा की जा रही है।