मुजफ्फरनगर। जिले के ऐसे युवा जो बेरोजगार हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। 18 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा था है जिसमे 2500 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला सेवायोजन विभाग ने श्रीराम कॉलेज के साथ मिलकर 18 नवंबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन करने का ऐलान किया है। इस मेले का उद्देश्य 2500 युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र से लगभग बीस से तीस कंपनियां भाग लेंगी और विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लेंगी। इसमें नियोजक हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, डिग्री आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों के लिए चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर जा सकते हैं।
अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन कंपनियों में आवेदन करना होगा। सभी अभ्यर्थी को पंजीयन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो आईडी, और बायोडाटा लेकर आना होगा। असुविधा की स्थिति में जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।