मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग ने नवंबर माह के लिए प्रत्येक जिले की रैंकिंग जारी कर दी है। यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैकिंग में मुजफ्फरनगर पहले स्थान पर रहा है। गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण से लेकर टीकाकरण में जिले की स्थिति लगातार बेहतर हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने नवंबर में किए गए कार्यों की रैंकिंग जारी की है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि सरकारी योजनाओं को क्रियान्वयन की रिपोर्ट के आधार पर यह रैंकिंग जारी की जाती है। जिले में कराए गए कार्यों के लिए 0.68 स्कोर मिला है, यह प्रदेश में पहला है। लखनऊ के अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी है।

चार ब्लॉक में हुआ सबसे बेहतर कार्य
सीएमओ ने बताया कि पुरकाजी ब्लॉक में सबसे बेहतर कार्य हुआ है। इसके अलावा सदर, बघरा, जिला चिकित्सालय में के बेहतर कार्यों का मुख्य योगदार रैंकिंग में रहा है।

इस तरह तैयार की जाती है रैंकिंग
सीएमओ ने बताया कि मानव जीवन से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन समेत 14 बिंदू रिपोर्ट में शामिल किए जाते हैं। गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन और उपचार, बच्चों का टीकाकरण और उपचार, अशाओं का मानदेय, नसबंदी के लिए किए गए कार्यों समेत 14 बिंदू की रिपोर्ट शासन को भेजी जाती, जिसके आधार पर रैंकिंग मिलती है।

लगातार दूसरे माह जिला नंबर वन
सीएमओ ने बताया कि अक्तूबर माह की रैंकिंग में भी जिला पहले स्थान पर रहा था। लगातार दूसरे माह पहले नंबर पर रहे हैं।

लोगों की जारूकता से बढ़ रहे आगे
जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत के अलावा आमजन की जागरूकता से जिले में योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है। यही वजह है कि लगातार दूसरे माह पहले स्थान पर रही। यह कर्मचारियों के लिए खुशी की बात है।