मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा रोटरी दिव्य बालिका श्री योजना के अंर्तगत 1000 साइकिलों की लॉन्चिंग वृन्दावन गार्डन भोपा रोड पर की गई, जिसमे 200 साइकिल रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा आज बाटी जाएँगी और 800 साइकिल का वितरण 9 अक्टूबर को मेरठ में किया जायेगा।

कार्यक्रम के मुख्या अतिथि आर आई प्रेजिडेंट शेखर मेहता रहे। कार्यक्रम के फंक्शन चेयरमैन डीजीआरआई डी के शर्मा रहे। क्लब अध्यक्ष अंकित मित्तल ने बताया कि रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो सुनील अग्रवाल, रो उमेश कुमार गोयल और रो आकाश बंसल रहें। इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपतियो राकेश बिंदल (बिंदल ग्रुप), भीमसेन कसल (श्री सिद्धबली ग्रुप), सतीश गोयल (टिहरी ग्रुप), संजीव जैन (सिल्वरटोन पल्प एंड पेपर ) दिनेश गर्ग (मेग्मा इंडस्ट्रीज ) का सानिध्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में विशेष योगदान पंकज जैन, शशांक जैन, अमित मित्तल, भुवनेश गुप्ता, सुधांशु, नरेश शर्मा, पियूष, मुनीश गोयल, अंकुर गर्ग और अमित सिंघल का रहा। वरिष्ठ रोटेरियन रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब ये साइकिल उन बच्चो को दी जा रही है, जो स्कूल में पढ़ने जाते है जो साइकिल लेने में असमर्थ है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेश कुच्छल, विनय सिंघल, संदीप सिंघल, कुश पूरी, विपुल भटनागर, पंकज अग्रवाल, सुनील गर्ग, संजीव कमल, आर सी मिश्रा, राहुल अग्रवाल, कुलदीप भारद्वाज, प्रगति कुमार, मुकुल जैन, राजकुमार गुप्ता, प्रशांत, गौरव गोयल कोषाध्यक्ष व् समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार का सहयोग रहा। क्लब सचिव रो सुशोभ बिंदल जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।