
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने आज यानी गुरुवार को एक और बड़े राहत पैकेज देने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी है। सरकार ने तीसरे राहत पैकेज का ऐलान किया है। सरकार की तरफ से इस राहत पैकेज में रोजगार, किसानों और इंफ्रा पर फोकस रखा गया है।
देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ा ऐलान
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि सरकार ने फर्टिलाइजर सब्सिडी के तौर पर 65 हजार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इस फैसले से देश के 14 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हाल के आंकड़े अर्थव्यवस्था में सुधार की तरफ इशारा कर रहे हैं। आने वाले समय में अर्थव्यवस्था में तेजी से रिकवरी देखने को मिलेगी।
आसानी से मिल सकेगा किसानों को फर्टिलाइजर
कृषि क्षेत्र को राहत देते हुए सरकार द्वारा फर्टिलाइजर सब्सिडी के तौर पर 65 हजार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है। इससे किसानों को किफायत दाम पर आसानी से फर्टिलाइजर मिल सकेगा। सरकार के इस फैसले से 14 करोड़ किसानों को फायदा होगा। बता दें कि सरकार ने पहले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 116 जिलों के प्रवासी मजदूरों को उन्हीं के राज्य में रोजगार देने की घोषणा की थी।
अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत
निर्मला राहत पैकेज के ऐलान के दौरान कहा कि हाल के आंकड़ों को देखकर अर्थव्यवस्था में सुधार की बात को समझा जा सकता हैं। वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि इस बार जीएसटी कलेक्शन अच्छा हुआ है। शेयर बाजार अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। इस बार रेलवे में माल ढुलाई में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है, बैंक लोन डिस्ट्रीब्यूशन में 5 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। इस बार विदेशी मुद्रा भंडार भी 560 अरब डॉलर के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है।
धमाकेदार ख़बरें
