भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है. पहले दिन भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी ने धमाकेदार पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. इस प्लेयर ने अपने दम पर से पहले दिन भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.

पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन ओपनर शुभमन गिल और केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने एक छोर संभाले रखा और स्ट्राइक रोटेट कर रन गति तेज करते रहे. पुजारा की वजह से ही पहले दिन टीम इंडिया 278 रन बना पाई.

चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 90 रनों की तूफानी पारी खेली, जोकि टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है, लेकिन वह अपने शतक से चूक गए. उन्हें ताइजुल इस्लाम ने क्लीन बोल्ड किया. पुजारा का यही फॉर्म का बरकरार रखना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए टीम इंडिया को अगले 5 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करना बहुत ही जरूरी है.

चेतेश्वर पुजारा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 96 टेस्ट मैचों में 6792 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक शामिल हैं. वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने से सिर्फ 4 टेस्ट मैच दूर हैं. उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले हैं.