मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है। शुक्रवार को संक्रमण के छह मामले सामने आए। जबकि 16 लोगों ने कोरोना को हराया। सक्रिय केस की संख्या 135 हो गई है।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि शुक्रवार को एंटीजन और आरटीपीसीआर से 1130 जांच कराई गई। शाम चार बजे तक जांच रिपोर्ट में सिर्फ छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संक्रमित मिले लोगों को होम आइसोलेट किया और परिवार के सदस्यों से सामाजिक दूरी बनाने का सुझाव दिया है। संक्रमितों को दवाइयों को किट दी गई।

सीएमओ ने बताया कि संक्रमितों की निगरानी की जा रही है। वर्तमान में सिर्फ दो मरीज ही अस्पताल में भर्ती है, बाकी 133 मरीज होम आइसोलेशन में है और स्वास्थ्य बेहतर है। छह मरीजों में चार कांटेक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित मिले हैं, जबकि दो रैंडम जांच में संक्रमित पाए गए हैं। 16 लोग डिस्चार्ज किए गए।
मौसम में बदलाव से बढ़ी बीमारी

मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। तापमान रोजाना अधिक अंतर आ रहा है। शुक्रवार को तेज हवा के कारण मौसम में ठंडक रही। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि मौसम परिवर्तन से सावधान रहने की जरूरत है। सुबह और शाम ठंड के प्रकोप से बचकर रहना चाहिए। गर्म कपड़े पहले और गर्म पानी का सेवन करना चाहिए।
13 हजार 770 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 13 हजार 770 लोगों का कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया। 15 से 18 वर्ष की आयु के 233 किशोरों को प्रथम डोज और 4703 किशोरों को दूसरी डोज का टीकाकरण किया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 676 लोगों को प्रथम डोज 7701 लोगों को दूसरी डोज तथा 457 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। ब्यूरो