मुजफ्फरनगर। फरवरी माह में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर परिचर्चा हेतु उद्यमियों की बैठक का आयोजन भोपा रोड स्थित एक होटल में किया गया, जिसमे मुख्य अतिथी राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथी उपायुक्त उद्योग परम हँस मौर्य उपस्थित रहे।

शनिवार को आईआईए द्वारा आयोजित की बैठक में उपायुक्त ने नयी औद्योगिक नीति पर विस्तार से चर्चा करते कैपिटल सब्सिडी, निवेशित पूँजी पर इंटरेस्ट सब्सिडी व अन्य होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया व ग्लोबल समिट में प्रतिभाग करने के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कहा। आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि प्रदेश में उद्योग निरंतर प्रगति कर रहा है परंतु कुछ नीतिगत निर्णय सरकार को लेते हुए अनेको नियमों को तार्किक व व्यावहारिक बनाने की आवश्यकता है।

अश्वनी खंडेलवाल व पंकज जैन ने भी योजनाओं को सरल करने की बात कही। मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सरकार वन ट्रिलियन एकोनोमी की ओर अग्रसर है। इस बार दस लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य है। मुजफ्फरनगर में उद्यमिता की कमी नहीं है। लगभग 700 करोड़ के निवेश का आवेदन मु.नगर से हो चुका है।

कार्यक्रम का संचालन आईआईए सचिव मनीष भाटिया ने किया। बैठक में अनुज स्वरूप बंसल, अरविन्द मित्तल, अमित गर्ग, अमित जैन, पंकज, मोहन गर्ग, संदीप जैन, संजीव मित्तल, नवीन अग्रवाल, मनोज अरोरा, जगमोहन गोयल, आर के सैनी, अंकुर गर्ग, गौरव गोयल, अश्वनी मित्तल, यशपाल सिंह, सुशील अग्रवाल, शमित अग्रवाल, विजय कुमार, राजीव सिंघल, संजय जैन, हिमांशु गर्ग, नईम चांद, अमरीश कुमार, पुलकित सिंगल, प्रमोद शर्मा आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।