मुजफ्फरनगर। जिले में एक सितंबर से नए सर्किल रेट लागू होने जा रहे हैं। सर्किल रेट को लेकर प्रक्रिया चल रही है। जिला प्रशासन ने जो रेट तय किया है, तहसीलों में उस पर आपत्ति मांगी गई है।

एडीएम वित्त अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में नए सर्किल रेट एक सितंबर से लागू होंगे। जनपद की तहसील सदर, जानसठ, खतौली एवं बुढ़ाना से संबंधित अचल संपत्तियों के न्यूनतम मूल्य के निर्धारण संबंधी मूल्यांकन सूची का वार्षिक संशोधन एक सितंबर से प्रस्तावित है।

प्रस्तावित रेट लिस्ट तहसीलदार सदर, जानसठ, बुढ़ाना, खतौली, उप निबंधक प्रथम, द्वितीय सदर, जानसठ, बुढ़ाना एवं खतौली के कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। 27 अगस्त तक इस रेट लिस्ट को लेकर आपत्ति दी जा सकती है।