मुजफ्फरनगर। टिकौला शुगर मिल की डिस्टलरी यूनिट के डीजीएम पर बाइक सवार तीन युवकों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। डीजीएम ने अज्ञात बाइक सवारों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी हैं।
मंसूरपुर के मूल निवासी रोहित कुमार एक साल से टिकौला शुगर मिल डिस्टलरी में डीजीएम है। थाने में दी तहरीर में उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह चेकिंग के लिए पैदल ही डिस्टलरी जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार तीन युवक आए और उन्हें साइड मारकर गिरा दिया। विरोध करने पर पिटाई की।
शोर सुनकर शुगर मिल के सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे, जिन्हें देकर हमलावर फरार हो गए। हमलावर मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे। डीजीएम ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। रामराज थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।