मुजफ्फरनगर। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में रालोद नेताओं का एक काफिला लखीमपुर खीरी जाने के लिए रवाना हुआ। इन नेताओं को मुरादाबाद पहुंचने पर पुलिस फोर्स ने रोक लिया। यहां पर ड्यूटी पर तैनात एसपी ट्रैफिक ने इन नेताओं को आगे जाने पर लगाई गई रोक की जानकारी दी। तो रालोद नेताओं ने भाजपा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
रालोद नेताओं ने मुरादाबाद टोल पर ही हंगामा शुरू कर दिया और जबरन बैरिकेड से आगे बढ़ने लगे तो पुलिस अफसरों ने उनको रोकने का प्रयास किया, जिसको लेकर झड़प भी हुई। रालोद नेताओं ने टोल पर ही धरना शुरू कर दिया। इसके बाद यहां पहुंचे मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार ने रालोद नेताओं से वार्ता की। उनको लखीमपुर नहीं जाने के देने के लिए एसएसपी ने जानकारी दी और लौटने कहा, लेकिन वह अड़े रहे। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर रालोद नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। उनको हिरासत में लेकर मुरादाबाद की पुलिस लाइन में बैठाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, अभिषेक चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल राठी, रंजनवीर आदि नेता हिरासत में लिए गए। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।