
अभी-अभी: यूपी में लेट आने वाले कर्मचारियों को बड़ा झटका, सीएम योगी ने…लखनऊ। यूपी के सरकारी कार्यालयों में समय से न आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर अब कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, प्रशासन की सख्ती के बाद भी सरकारी कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अत: प्रशासन ने और सख्ती करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि कर्मचारियों के समय से न आने पर जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब कर्मचारियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि शासन स्तर पर भी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को भी अपने विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण कर अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
धमाकेदार ख़बरें
