लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी की आठ सीटों पर भाजपा ने बढ़त बना ली है। सिर्फ एक सीट पर सपा आगे है। मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है।
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा के पहले चरण के नतीजे आ चुके हैं। प्रथम चरण में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल 4253 वोट पाकर सबसे आगे चल रही हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1698 वोट मिले हैं। बसपा प्रत्याशी शाहनगर को मात्र 96 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं आसपा के प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1531 वोट मिले हैं।