मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कोरोना महामारी के चलते रविवार को होने वाली पंचायत चुनावों की मतगणना में भीड जुटाने का प्रयास करने वाले ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य तथा अन्य पद के प्रत्याशियों को कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है।
एसएसपी की ओर से जारी किए गए संदेश में कहा गया है कि 02 मई 2021 को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना है, ’कोविड संक्रमण तथा लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए केवल वही एजेंट ब्लॉक पर मतगणना के लिए आएंगे जिनको आईकार्ड जारी किया गया है। यदि इनके अलावा कोई भी प्रत्याशी अथवा उसके समर्थक ब्लॉक के आस-पास/जनपद में कही पर भी भीड इकट्ठा करते है तो उनके विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नीचे क्लिक कर देखें एसएसपी का पूरा वीडियो
#Muzaffarnagar SSP की प्रधान पद के प्रत्याशियों को बडी चेतावनी | #UPPanchayatElection #पंचायत_चुनाव_2021 #UPPanchayatElection2021 pic.twitter.com/JbxVMtLaUc
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) April 30, 2021