मुजफ्फरनगर। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ पहुंचे बिजनौर सांसद मलूक नागर ने कहा कि शुकतीर्थ उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक पौराणिक तीर्थ स्थान है। देश-विदेश से श्रद्धालु नगरी में आते है। यहां गंगा का जल स्तर घटने की प्रमुख समस्या है। गंगा में जल स्तर बढ़ाने की मांग वह संसद में उठाएंगे।

सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसके बावजूद नगरी का समुचित विकास नहीं पाया है। मायावती सरकार में नगरी में गंगा पर पक्के घाट बनाए गए थे तथा शुकतीर्थ में गंगा का जल स्तर बढ़ाने को परियोजना भी बनाई गई थी, लेकिन दूसरी सरकार ने धन आवंटन नहीं किया। जिसके चलते परियोजना बंद हो गई थी। सांसद ने संतों को भरोसा दिलाया कि वह गंगा में अविरल धारा के प्रवाह बढ़ाने की मांग को संसद में उठाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का दुनिया से चले जाना, किसान और आम आदमी के लिए क्षति है।

कार्यक्रम में स्वामी गीतानंद महाराज ने कहा कि संत और संसद दोनों गीता का संदेश देते है तथा दोनों ही जोड़ने का काम करते हैं। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के सुधीष फौजी ने कारगिल बलिदानी स्मारक में सहयोग प्रदान करने की मांग की। कार्यक्रम में स्वामी शिवानंद महाराज ने कहा कि समाज की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत बाबा कृपालदास महाराज ने की। संयोजक मा. अनंतराम, पूर्व प्रधानाचार्य सोहनवीर सिंह, प्रमोद कुमार, अरुण कुमार, रमेश चंद वर्मा, हरबीर सिंह, बीके श्रवण, पप्पू आदि मौजूद रहे।