मुजफ्फरनगर. फुगाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क किनारे खड़े रोडवेज बस में अनियंत्रित बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फुगाना थाना क्षेत्र के गांव लोई निवासी दो भाई बाइक पर सवार होकर बुढ़ाना की ओर आ रहे थे। गांव सराय के निकट मेरठ-करनाल हाईवे पर सड़क किनारे खराब खड़ी रोडवेज बस में अनियंत्रित होकर बाइक टकरा गई। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से पुलिस ने बुढ़ाना सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे भाई की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।