प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र खालापार की गली तकियान निवासी 3 किशोर बाइक पर सवार होकर मंसूरपुर क्षेत्र में एक रिश्तेदारी में गये थे। देर रात में तीनों वापस लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाईक एक बोगी से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

2 घायल युवकों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में मरने वालों के नाम मुससिर व दूसरे का नाम मुन्ना बताये गये हैं। उनकी उम्र 15 से 16 वर्ष है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।