ककरौली-जानसठ मार्ग पर तेजी से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे देवर-भाभी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों को जानसठ अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम दधेडू निवासी अक्षय व उसकी भाभी सविता बाइक द्वारा ककरौली से जानसठ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह जटवाड़ा गंगनहर पुल के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची ककरौली पुलिस ने घायलों को सीएचसी जानसठ पहुंचाया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।