मुजफ्फरनगर। दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना क्षेत्र के सेठपुरा गांव निवासी 23 वर्षीय अरविन्द अपने गांव निवासी 22 वर्षीय अनुज के साथ बाइक से रात में घर लौट रहा था। पुरकाजी कस्बे में खादर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अरविन्द की मौत हो गई, जबकि घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। कोतवाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। अभी तहरीर नही मिली है।