छपरौली। नांगल गांव के समीप अज्ञात लोगों ने टांडा गांव के बाइकसवार शादाब की पीठ में गोली मार दी गई, जो बाइक के साथ सड़क पर गिर गया। राहगीरों ने घायल को उठाकर सीएचसी में उपचार कराया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया।
टांडा गांव के रहने वाले अजीज ने बताया कि उसका बेटा शादाब गांव में ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान करता है, जो बुधवार को घर से बाइक लेकर छपरौली के लिए चला था। बताया कि जैसे ही उसका बेटा शादाब नांगल गांव के साई बाबा मंदिर के पास पहुंचा तो वह अचानक ही बाइक लेकर गिर गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे उठाया तो उसकी पीठ में गोली लगी मिली।
राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और शादाब को उठाकर सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया। उधर, घटना का पता चलने पर पुलिस भी हरकत में आई और घटनास्थल के आसपास मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। बुधवार देर रात तक गोली मारने वालों का पता नहीं चल सका।