मुजफ्फरनगर. रतनपुरी निवासी सावन पुत्र शिव कुमार गांव में ही दसवीं कक्षा का छात्र है रविवार शाम को अपने दोस्त मनी पुत्र रघुराज के साथ रामपुर कांटे पर कावड़ लेकर पहुंचे रिश्तेदार को दूध देने गया था।
देर शाम को घर वापस लौटते समय बुढ़ाना मार्ग पर शहज स्कूल के सामने अचानक सड़क पर आए आवारा पशु से बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें सावन की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि उसका दोस्त मनी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि मृतक छात्र के रिश्तेदार महलकी गांव के निवासी हैं, जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर रामपुर कांटे पर रुके हुए थे। वहीं दूसरी ओर भैसी गांव के समीप बाइक से गंगाजल लेने जा रहे कावड़िया की बाइक गोवंश से टकरा गई।