रतनपुरी। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार जीजा की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका साला घायल हो गया। पिकअप चालक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया।
क्षेत्र के सहज पब्लिक स्कूल दयालपुरी के निकट तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार सुनील (43) पुत्र हरकेश निवासी दयालपुरम खतौली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका साला दयालपुरम निवासी संजीव पुत्र जयपाल गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। घायल संजीव को गंभीर हालत में मेरठ के फ्यूचर प्लस अस्पताल रेफर किया गया है।
उधर, टक्कर मार कर भाग रहे आरोपी पिकअप चालक को घनश्याम पुरा गांव में ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं आई हैं।
मुजफ्फरनगर। गांव अंतवाड़ा में युवक अंकित पुत्र कृष्णपाल घर में पशुओं के लिए कुट्टी मशीन में चारा काट रहा था। तभी उसका हाथ मशीन में आकर कट गया। हादसे को देखकर तुरंत ही परिजन घायल युवक को खतौली सरकारी अस्पताल में ले गए। उसे उपचार दिया जा रहा है।