मीरापुर। रामराज क्षेत्र के गांव देवल निवासी सुखविंद्र पर खेत पर जाते समय बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने एक युवक को पकड़ लिया। मगर, फायरिंग करने पर उसे छोड़ दिया। सभी युवक फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सुखविंद्र के घर के सामने मंगलवार की शाम शराब पीकर कार सवार कई युवक हंगामा कर रहे थे। विरोध करने पर धमकी देकर चले गए। बुधवार को वह ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया। रास्ते में बाइक सवार युवकों ने उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान उसके परिजन पहुंच गए और एक युवक को पकड़ लिया। अन्य युवकों ने फायरिंग की तो पकड़े गए युवक को छोड़ दिया गया। इसके बाद फायरिंग करते हुए युवक भाग गए।
सूचना देने पर रामराज पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवकों का पता नहीं चल सका। इस मामले में सुखविंद्र ने गांव जीवनपुरी निवासी अरुण व गांव हुसैनपुर निवासी नीरज के अलावा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू की है।