मुज़फ्फरनगर।  नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भोपा रोड पर गांव मखियाली के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गयी। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम भोपा रोड पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर नई मडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रुप से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह का कहना कि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है।