मेरठ। जिले के मवाना खुर्द में गुरुवार को बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक चालक घायल हो गए। पुलिस ने एक गंभीर घायल को मौके से मेरठ अस्पताल भिजवा दिया। जबकि दूसरे को सीएचसी भर्ती कराया गया है। मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी आस मोहम्मद गंगा नगर मेरठ में कार पेंटर का काम करता है। गुरुवार को आज लगभग साढ़े दस बजे वह बाइक से मेरठ जा रहा था।
जब वह मवाना खुर्द में मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से आई बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें आस मोहम्मद व दूसरा बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। चौकी पुलिस ने गंभीर घायल को मौके से उपचार के लिए मेरठ भिजवा दिया। जबकि आस मोहम्मद को सीएचसी भर्ती कराया। दूसरे घायल का नाम पता नहीं लग सका।