मुजफ्फरनगर। चौधरी वीरेंद्र सिंह जसाला को भाजपा द्वारा दोबारा से एमएलसी बनाए जाने को लेकर जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। वीरेंद्र सिंह के पैतृक गांव जसाला में जश्न का माहौल है। फार्म हाउस पर क्षेत्र के लोग बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।
पिछले 50 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने वाले जसाला निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह को प्रदेश भाजपा हाईकमान के द्वारा एमएलसी बना दिए जाने से वीरेंद्र सिंह समर्थकों में खुशी की लहर है। रविवार को वीरेंद्र सिंह के दोबारा एमएलसी बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी चौधरी वीरेंद्र सिंह को बधाइयां देने का सिलसिला जारी हो गया। सोशल मीडिया पर नगर क्षेत्र के लोगो व भाजपा नेताओं का दौर जारी रहा। शनिवार को दोपहर के समय चौधरी वीरेंद्र सिंह के आकस्मिक लखनऊ दौरे को लेकर क्षेत्र में हलचल तेज हो गई थी। माना जा रहा था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा हाईकमान उत्तर प्रदेश के कद्दावर गुर्जर नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह बड़ी जिम्मेदारी सौपने जा रही है।