जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव नजदीक आते ही जिला पंचायत सदस्य भी रोजाना अपनी निष्ठा बदल रहे हैं। आज भी जिला पंचायत सदस्य जूली जाटव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है, कुछ दिन पहले ही जूली जाटव ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की थी। जानकारी के अनुसार वार्ड 37 से जिला पंचायत सदस्य जूली जाटव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला भी मौजूद रहे। उन्होंने जूली जाटव को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। भाजपा की जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।