शामली। जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव छिटपुट हंगामों और हल्की फुल्की नोंकझोक के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी मधु गुर्जर ने 19 में से 10 वोट हासिल कर अपनी जीत का परचम लहराया है। विपक्ष को 1 वोट से निराशा हाथ लगी है। विपक्ष के लोग अपनी प्रत्याशी को लेकर समय से पहले ही कलेक्ट्रेट से चले गए। जिन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर हेल्परों की सहायता से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है।
बता दें कि शुक्रवार को जनपद की कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष का मतदान सुबह 11 बजे से शुरू हो गया था। जिसमें जनपद के सभी 19 जिला पंचायत सदस्यों ने अपने अपने मतों का प्रयोग किया। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी मधु गुर्जर ने 19 में से 10 वोट हासिल कर अपनी जीत दर्ज की। वहीं रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी अंजलि को केवल 9 मत प्राप्त हुए और उन्हें 1 मत से शिकस्त झेलनी पड़ी।
सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं मतदान के दौरान विपक्ष के सैकड़ों लोगों द्वारा मतदान स्थल के बाहर जिला प्रशासन पर बीजेपी पार्टी को गलत तरीके से हेल्पर दिए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया। वहीं विपक्ष द्वारा बीजेपी प्रत्याशी की जीत को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है और चुनाव का बहिष्कार करने की बात कहीं जा रही है।