मुजफ्फरनगर। शहर के लोहिया बाजार में मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों ने भाजपा कार्यकर्ता और उसके साथी पर हमला कर दिया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मेाहल्ला कायस्थवाडा निवासी भाजपा कार्यकर्ता रोहित तायल अपने साथी अंकित धीमान के साथ शुक्रवार को बाजार में दवाई लेने जा रहा था। दवा लेने के बाद लौटते समय लोहिया बाजार में गाड़ी हटाने को तीन आरोपियों के साथ विवाद हो गया। इसी दौरान गाली-गलौज हुई। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने भाजपा कार्यकर्ता व उसके साथी पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अनुभव जैन समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।