मुजफ्फरनगर। गठबंधन के नेताओं ने एसडीएम का घेराव करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया। प्रत्याशी मदन भैया ने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने भाजपा नेताओं को खुुली छूट दी है। जबकि गठबंधन के लोगों पर चुनाव से दूर रहने का दबाव बनाया जा रहा है।

शनिवार देर शाम जानसठ तिराहे पर रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल, प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक मदन भैया समेत अन्य नेताओं ने एसडीएम की गाड़ी रुकवाकर घेराव किया। मलिक और उज्जवल ने बताया कि प्रचार की समय सीमा खत्म हो जाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रचार कर रहे हैं। देर रात तक भाजपा नेता प्रचार करते रहे, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने इन्हें नहीं रोका।

एसडीएम जीत सिंह राय ने गठबंधन के नेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक हंगामा चलता रहा। जानसठ तिराहे पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। प्रत्याशी मदन भैया ने चुनाव आयोग के नाम लिखा शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपा और अधिकारियों को जानकारी देने का भरोसा दिलाया। गठबंधन के नेताओं का कहना था कि वोटरों को डराया जा रहा है। सैकड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए हैं। पुलिस-प्रशासन का रवैया निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठा रहा है।