मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने आरक्षण के हिसाब से ही बायोडाटा एकत्र करने शुरू कर दिए हैं। भाजपा, सपा, रालोद, बसपा मुख्य रूप से तैयारी में जुट गए हैं और बैठकों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। भाजपा के जिले के प्रभारी डॉक्टर चंद्रमोहन ने कहा कि भाजपा जिले के सभी 43 वार्डों और नौ ब्लाक प्रमुख के पदों पर चुनाव लड़ेगी।
गांधीनगर में भाजपा कार्यालय पर पंचायत चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। जिले के प्रभारी डॉ चंद्रमोहन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो लोग जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी बनना चाहते हैं, वह जिलाध्यक्ष को अपना आवेदन दे दें। भाजपा जिले के सभी 43 वार्डों और नौ ब्लाक प्रमुख के पदों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी का यह प्रयास है कि अधिकतम गांवों में उसके समर्थित प्रधान ही जीतें। जब तक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार तय नहीं होता, तब तक कोई भी झंडा, बैनर आदि का प्रयोग नहीं करेगा। यदि कोई ऐसा करेगा तो उसके आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।
प्रमुख विपक्षी दल रालोद और सपा ने भी बदले आरक्षण के हिसाब से आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की लगातार बैठकें चल रही है। आरक्षण की स्थिति साफ होने के बाद अब आरक्षण के हिसाब से ही आवेदन मांगे जा रहे हैं। जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी का कहना है कि अब आरक्षण की तस्वीर साफ हो गई है। पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव को लेकर जो समिति बनाई है वह जल्द ही प्रत्याशियों के नाम तय कर हाईकमान को भेजेगी। बसपा नेता जियाउर्रहमान ने बताया कि पाटी जिले के साभी 43 वार्डों में प्रत्याशी उतार रही है। बसपा सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।