मुजफ्फरनगर। जनपद में शाम 5 बजे तक 62.09 मतदान हुआ है। मतदान के आखिर में अब चुनावी माहौल गरमाने लगा है। जिले में कथित तौर पर फर्जी मतदान कर रहे एक युवक को भाजपा विधायक द्वारा पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुढाना विधानसभा क्षेत्र के कस्बा शाहपुर में आज दोपहर बाद भाजपा विधायक उमेश मलिक एक बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वहां कथित तौर पर मौजूद एक युवक द्वारा फर्जी वोटिंग किए जाने पर उमेश मलिक भडक उठे।
मुजफ्फरनगर में फर्जी वोटिंग कर रहे युवक पर भाजपा विधायक ने बरसाए थप्पड #Muzaffarnagar #UPElections2022 #UPElections #bjp #budhana pic.twitter.com/GRnbMua1uQ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) February 10, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उमेश मलिक युवक को बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सौंपते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विधायक ने युवक पर चांटे भी बरसाए।