मुजफ्फरनगर। जनपद के जाट बाहुल्य गांवों में खाप चौधरियों के बीच पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और अन्य भाजपा नेताओं के विरोध से गरमाई सियासत के बीच ही विधायक उमेश मलिक लगातार खाप चौधरियों और किसानों के बीच सक्रिय बने हुए हैं। पंचायत के लिए विधायक उमेश मलिक की मशहूर डूंगर चौपाल पर आज खाप चौधरियों ने दस्तक दी। इस दौरान हुक्के की गुडगुडाहट के बीच विधायक उमेश मलिक ने उनके साथ कृषि कानूनों के प्रावधानों पर वार्ता करते हुए किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा की।
जनपद की बुढ़ाना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक के आवास ग्राम डूंगर की चौपाल पर शनिवार को जाटों की सबसे बड़ी माने जाने वाली गठवाला खाप के चौधरी का स्वागत किया गया। उनके साथ लिसाढ़ चौधरी राजेंद्र सिंह व चौधरी राजवीर सिंह ने की विधायक से मुलाकात की।
किसानों की राजधानी सिसौली भी विधायक उमेश मलिक के ही क्षेत्र में आती है और भाजपा नेताओं का जिन ग्रामों में विरोध हुआ वे दोनों गांव सौरम और भैंसवाल भी उनकी विधानसभा का हिस्सा हैं। साथ मुलाकात में कृषि कानून बिल को लेकर चल रहे आंदोलन पर भी खाप चौधरियों से हुई बात। खाप चौधरियों के साथ विधायक के आवास पर इलाके के सैकड़ों किसान भी मौजूद रहे। बुढ़ाना विधानसभा से उमेश मलिक ने उन्हें कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार इसमें किसानों के सुझावों पर संशोधन के लिए भी तैयार है।