मुजफ्फरनगर। मेरठ के छुर तथा शामली में भाजपा प्रत्याशियों के विरोध के बीच आज जनपद में भी भाजपा ओर रालोद के समर्थक आमने-सामने आ गए। रालोद समर्थकों ने भाजपा विधायक के सामने जमकर नारेबाजी की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुढाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक तथा पार्टी के टिकट पर फिर से चुनाव मैदान में उतरे उमेश मलिक आज शाहपुर क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाटान में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इस दौरान रालोद समर्थकों द्वारा उनके सामने जमकर नारेबाजी की गई।
मुजफ्फरनगर में भाजपा-रालोद कार्यकर्ता आमने-सामने, विधायक के सामने जमकर हुई नारेबाजी, देखें वीडियो #UPElection #UPElection2022 #UPElections2022 #UPElection22 #BJP #muzaffarnagar pic.twitter.com/vl4ffz151U
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 25, 2022
विधायक उमेश मलिक व उनके साथ चल रहे समर्थक इस दौरान संयम बनाए रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो