लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी 2024 आम चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. इसके तहत जिस जिस बूथ पर बीजेपी को कम वोट मिले या वो बूथ जो पहले कमजोर थे उनको चिन्हित कर, बीजेपी का वोट कैसे बढ़ और क्या उपाय किए जाए इसे लेकर बीजेपी के नेता काम में लग गए है. यूपी चंदौली में सोमवार को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय जिला दफ्तर पहुंचे और बूथ के सशक्तिकरण अभियान को लेकर तमाम पदाधिकारियों से बात की और कहा कि वो उन सब जगहों पर जाए जो बूथ बीजेपी के लिए कमजोर है.

चंदौली लोकसभा में कुल 5 विधानसभा है. मुगलसराय, सैयदराजा, सकलडीहा, अजगरा और शिवपुर. इनमें से अजगरा और शिवपुर वाराणसी जिले में जबकि 3 विधानसभा चंदौली जिले में हैं. चंदौली के सांसद देश के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय हैं. जो अब यहां की तीन विधानसभा के उन बूथों पर जाएंगे जहां बीजेपी को कम वोट मिलते है या वो BJP के लिए कमजोर बूथ है. इसी कड़ी में वो मुगलसराय विधानसभा के धुरिकोट बूथ पर पहुंचे और गांव में चौपाल लगाकर लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों को समझाया और बीजेपी को वोट देने की अपील की.

2024 की तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चुनाव को अभी डेढ़ साल बाकी है और बीजेपी ने अभी से बूथ सशक्तिकरण अभियान शुरू कर दिया है. कई बूथों पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री खुद जाएंगे और लोगो से मिलेगे. चंदौली लोकसभा में कुल 126 बूथ कमजोर चिन्हित किये गए हैं, जहां केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व अन्य नेता जाकर उस बूथ को ठीक करने का काम करेंगे.

वहीं इस दौरान जब केन्द्रीय मंत्री से राष्ट्रपति चुनाव में NDA की साझा उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत का सौभाग्य है कि एक आदिवासी परिवार की बेटी जिसका जीवन समाज की सेवा में बीता है ऐसी गरीब आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बनने जा रही है. ये हम सभी के लिए गौरव की बात है महिला सशक्तिकरण में भारत अग्रिम भूमिका निभा रहा है.