बागपत। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शह और मात का खेल तेज हो गया है। यूपी के बागपत जिले में बीजेपी ने बडा दांव खेल दिया है, जिसे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी तथा समाजवादी पार्टी के लिए बडा झटका माना जा रहा है।
इस घटनाक्रम के बाद अब तक बागपत में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में बाहर दिख रही भारतीय जनता पार्टी अचानक मुकाबले में आ गई है ओर जीत तक के दावे करने लगी है।
जानें बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हर राजनीतिक दल के ताजा हालात ओर क्या जयंत चौधरी बचा पाएंगे अपना रसूख? जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर