मुजफ्फरनगर। गठवाला खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के संरक्षक बाबा राजेंद्र मलिक ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान में तत्परता और गंभीरता दिखाए। किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। बजाज शुगर मिल भैसाना का भुगतान नहीं होने से किसानों के बीच नाराजगी है। भुगतान के मुद्दे पर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
गठवाला खाप के कुरावा गांव की चौपाल पर आयोजित पंचायत में किसान मुद्दों पर मंथन किया गया। किसान सतेंद्र मलिक को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का बुढ़ाना ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। चौधरी राजेंद्र मलिक ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष जरूरी है। विचारधारा का विरोध गद्दारी नहीं हो सकता। कुछ किसान नेता बौखलाहट में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। किसान नेता बौखलाहट में किसानों को गद्दारी जैसे शब्दों से नवाज रहे हैं, किसान हित में जो संघर्ष करेगा, उसे जनता खुद ही स्वीकार करेगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि हमारा संगठन केवल आंदोलन से ही नहीं, संवाद के माध्यम से भी समाधान का प्रयास करेगा। कुछ लोगों ने केवल सड़क को ही संघर्ष का रास्ता बना दिया है। सुधीर पंवार ने कहा कि किसानों के सहयोग के बिना कोई आंदोलन सफल नहीं हो सकता। सभी गांवों में कमेटियां बनाई जाएंगी। बुढ़ाना तहसील में अगर कोई अधिकारी किसानों का उत्पीड़न करेगा उसे तहसील में नही बैठने दिया जाएगा।
राजीव नीटू दुलहेरा ने कहा कि संगठन को बढ़ाना है, एकता बनानी होगी। बाबा राजेंद्र मलिक ने सतेंद्र मलिक कुरावा को बुढ़ाना ब्लॉक का अध्यक्ष और प्रवीण पंवार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। पंचायत की अध्यक्षता थांबेदार बाबा ईश्वर सिंह और संचालन राजेंद्र शास्त्री ने किया। पंचायत में बिंद्रा बालियान, आलोक बालियान, तेजेंद्र बालियान, कुलदीप मलिक, मनोज, हरवीर सिंह, केपी ठेकेदार, धर्मेंद्र ठाकुर, यासीन, वीरेंद्र मलिक, बच्चू सिंह, बलजोर सिंह मौजूद रहे।