कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के छह माह पूरे होने पर भाकियू द्वारा दिल्ली-दून हाईवे व सहारनपुर स्टेट हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना लगातार छठे दिन जारी है। छपार टोल प्लाजा पर सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि संगठन हर कार्यकर्ता के साथ है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, फरमान, शहजाद, मोनू, राजा गुर्जर, शशि, सुखपाल सिंह, जान मौहम्मद, मुकीम, अर्जुन बालियान, शमशेर, बबलू, मुशर्रफ, दारा सिंह, कुलदीप, वैदिक त्यागी, दीपक, ओमपाल और मांगा आदि मौजूद रहे।
उधर, रोहाना टोल प्लाजा पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर मौजूद कुछ कार्यकर्ता देर रात आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर गाली-गलौज के साथ ही मारपीट भी हुई, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। मारपीट व हंगामे की पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। हंगामा बढ़ता देख धरने पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन विवाद थमा देख बैरंग लौट गई।
उधर, कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के तहत भाकियू अंबावत के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में रामपुर तिराहा पहुंचे। वहां से कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पहुंचकर टोल फ्री करने की घोषणा की, जिसकी जानकारी मिलने पर फोर्स के साथ पहुंचे अफसरों ने उन्हें वहीं रोक लिया। बाद में कार्यकर्ता वहीं पर अफसरों को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपकर बैरंग लौट गए।